Welcome to Pariksha Teyari

+91 8477946080   parikshateyari@gmail.com

Chemistry Questions :-

1). पास्कल इकाई है?
  • दाब की
  • वर्षा की
  • आर्द्रता की
  • तापमान की

पास्कल दाब की इकाई है

Show Explanation Share
2). वायुमंडल में पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कौन करता है?
  • हीलियम
  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • ओजोन

वायुमंडल में ओजोन गैस द्वारा पराबैंगनी किरणों का अवशोषण होता है, जिससे पराबैंगनी किरणें सीधे पृथ्वी पर नहीं पहुंचती हैं।

Show Explanation Share
3). रेफ़्रिजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है?
  • फीज़र में जमा हुई बर्फ द्वारा
  • वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
  • संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
  • इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं.

रेप्रिफजरेटर में शीतन वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा होता है

Show Explanation Share
4). धूप कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँः
  • उच्च तापमान होता है
  • वायु में अत्यधिक अमोनिया होता है
  • वायु में अत्यधिक SO₂ होता है
  • निम्न तापमान होता है

धूप कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँ वायु में अत्यधिक SO₂ होता है

Show Explanation Share
5). निम्नलिखित में से कौन लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है?
  • सेब
  • आलू
  • चींटी का डंक
  • दूध

लैक्टिक अम्लदूध में पाया जाता है।

Show Explanation Share
6). निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन बनाने के लिए भाप से अभिक्रिया करती है?
  • तांबा
  • लीड
  • चांदी
  • एल्यूमीनियम

एल्यूमीनियम (Al) धातु भाप के साथ मिलकर धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन बनाती है।

Show Explanation Share
7). कार की बैटरी में कौन सा अम्ल प्रयुक्त होता है?
  • सिरका अम्ल
  • नाइट्रिक अम्ल
  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

कार की बैटरी में प्रयुक्त होने वाला अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल है।

Show Explanation Share
8). किसने अवलोकन किया कि परमाणु के भीतर बहुत बड़ा रिक्त स्थान होना चाहिए?
  • आइंस्टाइन
  • चैडविक
  • आर्रेनियस
  • रदरफोर्ड

रदरफोर्ड ने सोने की पन्नी की एक पतली शीट पर अल्फा कणों से बमबारी की और फिर सोने की पन्नी से टकराने के बाद इन कणों के ट्रैक का विश्लेषण किया।

Show Explanation Share
9). निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन है?
  • बर्फ का पिघलना
  • क्रिस्टलीकरण
  • दूध का खट्टा होना
  • इनमे से कोई भी नहीं

जब कोई पदार्थ किसी अन्य पदार्थ से मिलकर एक नया पदार्थ बनता है (संश्लेषण), या जब कोई पदार्थ दो या अधिक पदार्थों में वियोजित (डीकम्पोज) होकर उसका गुण और वैशिष्ट्य बदल जाता है, तो इसे रासायनिक परिवर्तन (Chemical change) कहते हैं।

Show Explanation Share
10). वह अभिकर्मक जिससे एल्डिहाइड व् किटोन दोनों आसानी से क्रिया करते है:
  • ग्रिगनार्ड अभिकर्मक
  • शिफ़ अभिकर्मक
  • फेलिंग विलयन
  • टालेन अभिकर्मक

ग्रिगनार्ड अभिकर्मक एल्डीहाइड और कीटोन्स दोनों के साथ प्रतिक्रिया करता है

Show Explanation Share
11). निम्लिखित यौगिकों में से किसे पानी में घोलने पर प्राप्त विलयन की PH सात से कम होगी?
  • CH3COCH3
  • C2H5OH
  • C6H5OH
  • C6H5NH2

C6H5NH2 को पानी में घोलने पर प्राप्त विलयन की PH सात से कम होगी?

Show Explanation Share
12). टॉलूईन व क्लोरीन की फेरिक क्लोराइड की उपस्थिति में अभिक्रिया से प्राप्त मुख्य उत्पाद है:
  • बेन्जॉयल क्लोराइड
  • O- और P- क्लोरटॉलूईन
  • क्लोरटॉलूईन
  • बेन्जाइल क्लोराइड

निर्मित उत्पाद ऑर्थो और पैरा क्लोरो टोल्यूनिज़ हैं।

Show Explanation Share
13). प्रकृतिक रबर किसका बहुलक है?
  • स्टाईरिन
  • इथायन
  • आइसोप्रीन
  • ब्युटाडाईन

प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का एक बहुलक है

Show Explanation Share
14). निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीन हाउस गैस है?
  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • ओजोन
  • कार्बन डाइऑक्साइड

ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और अंततः भूमंडलीय ऊष्मीकरण के लिए उत्तरदायी होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड है

Show Explanation Share
15). निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
  • सीसा
  • आर्सेनिक
  • मैग्नीशियम
  • पोटैशियम

आर्सेनिक धातु पानी को प्रदूषित करती है

Show Explanation Share
16). पायरोमीटर का उपयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
  • आद्रता
  • घनत्व
  • वायुमंडलीय दाब
  • उच्च ताप

पायरोमीटर ऊँचे ताप की माप करने वाला यंत्र है ।

Show Explanation Share
17). सूर्य ग्रहण कब होता है ?
  • किसी भी दिन
  • पूर्णिमा को
  • चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • अमावस्या

सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी जब एक सीधी रेखा में आ जाते हैं, तब सूर्य ग्रहण लगता है।

Show Explanation Share
18). सूर्य में ऊर्जा का निरंतर सृजन किस कारण होता रहता है?
  • कृत्रिम विघटन नाभिकता
  • नाभिकीय संलयन
  • विघटन नाभिकता
  • नाभिकीय विखण्डन
Show Explanation Share
19). वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है?
  • कृत्रिम रेशा
  • संवर्द्धित प्राकृतिक रेशा
  • प्राकृतिक रेशा
  • सूत व रेशम का सम्मिश्रण
Show Explanation Share
20). व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
  • पेट्रोलियम
  • ऊर्ण मोम
  • पादप गोंद
  • कोल-तार
Show Explanation Share

© 2024 Pariksha Teyari. Designed & Developed by DigiWebCreW